Sushant Singh Rajput की Ex Girlfriend Ankita Lokhande Family से मिलने पहुंची WATCH VIDEO | Boldsky

2020-06-16 105

Bollywood actor Sushant Singh Rajput is no longer in this world. On Sunday, he committed suicide at his home in Bandra. The news of his death shocked the whole Bollywood. At the same time, his family and his close friends are shocked by his death. On the death of Sushant Singh Rajput, his ex-girlfriend Ankita Lokhande did not comment, which was trolled on social media. However, after Sushant's death, Ankita is spotted at the actor's house. According to the news, Ankita Lokhande has gone to meet Sushant's family, a video of which has come out. In the video, Ankita is seen in a white suit. In the video, it is clear from his disappointment on his face that he is saddened by Sushant's death. In the video, you can see that when Ankita reaches the gate of Sushant Singh Rajput, she stumbles and only then a boy holds her arm and takes them inside the gate. Ankita is seen walking on the wall.

बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत अब इस दुनिया में नहीं रहें। रविवार को उन्होंने बांद्रा स्थित अपने घर पर सुसाइड कर लिया। उनके निधन की खबर ने पूरे बॉलीवुड को सन्न करके रख दिया। वहीं उनके निधन से उनका परिवार और उनके करीबी दोस्त सदमे में हैं। सुशांत सिंह राजपूत के निधन पर उनकी एक्स-गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे ने कोई कॉमेंट नहीं किया, जिसे लेकर उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल किया गया। हालांकि सुशांत के निधन के बाद अंकिता को एक्टर के घर स्पॉट किया है। खबरों की मानें तो अंकिता लोखंडे सुशांत के परिवार वालों से मिलने गई हैं, जिसकी एक वीडियो सामने आई है। वीडियो में अंकिता वाइट सूट में नजर आ रही हैं। वीडियो में उनकी चेहरे पर छाई मायूसी से ये साफ पता चल रहा है कि वह सुशांत के निधन से कितनी दुखी हैं। वीडियो में आप देख सकते हैं कि अंकिता जब सुशांत सिंह राजपूत के गेट पहुंची हैं तो वह लड़खड़ाता जाती हैं और तभी एक सख्स उनकी बांह थामें उन्हें गेट के अंदर ले जाता है। अंकिता दिवार के सहारे चलते हुए दिख रही हैं।

#SushantSinghRajputUpdate #AnkitLokhandeVisitsFamily